Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि अनुदान योजना 2024) के तहत राजस्थान के कृषको को कृषि यंत्रों पर 40% से 50% तक सब्सिडी दी जाती है इस योजना में ट्रैक्टर तथा कृषि में काम आने वाले यंत्र शामिल हैं जैसे रोटावेटर थ्रेसर तथा अन्य यंत्रों की नीचे सूची दी गई है
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि अनुदान योजना 2024) क्या है:-
इस योजना के तहत राजस्थान के किसान भाइयों को कृषि से संबंधित यंत्र खरीदने पर 40,% से 50% की सब्सिडी दी जाती है जो सरकार के द्वारा दी जाती है जिसे किसानों को श्रम तथा समय तथा पैसे की बचत हो सके। यंत्र पर अनुदान यंत्र के कुल मूल्य का 40 से 50% दिया जाता है।
क्या आप भारतीय नागरिक हैं ?
हां
नहीं
Table of Contents
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024) की पात्रता:-
1.इस योजना में राजस्थान के स्थाई कृषक लाभ ले सकते हैं
2.आवेदन करने वाले किसान के नाम पर खेती योग्य भूमि होनी चाहिए
3.अगर परिवार सहपरिवार है तो ऐसी स्थिति में राज्य के राजस्व रिकॉर्ड में आवेदन कर्ता का नाम होना चाहिए
4.ट्रैक्टर यंत्र हेतु अनुदान के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए
5.एक कृषक को 1 वर्ष में अधिकतम तीन अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा सकता है तथा यह अनुदान उन्ही किसानों को दिया जाएगा जो किसी अन्य कृषि यंत्र योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं
6.इस योजना का लाभ उठाने के बाद 3 वर्षों तक अन्य किसी योजना के तहत कृषि यंत्रों पर कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024) के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
1.किसान का आधार कार्ड
2.पासबुक
3.खसरा नंबर
4.जाति प्रमाण पत्र
5.किसान का जन आधार कार्ड
6.यंत्र का पंजीयन प्रमाण पत्र
7.आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
8.खेत की जमाबंदी की नकल (जो 6 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए)
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि अनुदान यंत्र योजना 2024) की आवश्यक शर्तें: –
पंजीकृत निर्माता जिनकी सूची राज्य के किसान साथी पोर्टल पर प्रदर्शित हो, से यंत्र लेने पर ही अनुदान मिलेगा यानी की पहले आपको किसान साथी पोर्टल पर जाकर चेक कर लेना है कि आप जिस जगह से यंत्र खरीद रहे हैं वह यंत्र बेचने वाले की दुकान किसान साथी पोर्टल पर पंजीकृत है या नहीं है अगर यंत्र बेचने वाले की दुकान किसान साथी पोर्टल पर पंजीकृत है तो ही वहां से यंत्र खरीदें अन्यथा आपको इस योजना के तहत अनुदान नहीं मिलेगा।
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024) में कृषि यंत्रों का क्रय कब करे :-
कृषि यंत्रों का क्रय कृषि कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के उपरांत ही करें कृषि कार्यालय की स्वीकृत की जानकारी फॉर्म में दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा आपको भेज दी जाएगी।
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024) में कौन-कौन से यंत्र शामिल है: –
1.सीड ड्रिल/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- डिस्क पलाऊ/ डिस्क हैरो
- रोटावेटर
- मल्टी क्रोप थ्रेशर
- रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप प्लांटर/ ट्रैक्टर ऑपरेटेड रिपर
- चिजल पलाऊ
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024) में कितना अनुदान मिलेगा: –
एससी /एसटी /लघु/ सीमांत और महिला कृषकों को यंत्र के कुल मूल्य का 50% अनुदान दिया जाएगा।
अन्य श्रेणी के कृषकों को यंत्र के कुल मूल्य का 40% अनुदान दिया जाएगा।
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024) में अनुदान का भुगतान: –
- इस योजना में सहायक कृषि अधिकारी द्वारा यंत्र का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
- सत्यापन के समय क्रय बिल प्रस्तुत करना होगा।
- अनुदान का भुगतान कृषक के बैंक खाते में ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2024 (राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024) आवेदन की प्रक्रिया:-
- इस योजना में कृषक स्वयं राजकिशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- कृषक स्वयं आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में नजदीकी ईमित्र पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं
- आवेदक आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किए जाने की प्राप्ति रसीद ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेगा।
कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए इस ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें- https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024?
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना राजस्थान सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर 40% से 50% तक की सब्सिडी दी जाती है यह सब्सिडी अलग-अलग वर्ग के लोगों को अलग-अलग दी जाती है इसका लाभ लेने के लिए राज किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
ई – कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल ?
यंत्रों पर अनुदान देने के लिए राज किसान पोर्टल बनाया गया है जो राजस्थान सरकार का है इसके माध्यम से राजस्थान सरकार कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही है
कृषि यंत्र लिस्ट Rajasthan?
कृषि अनुदान योजना में यंत्र लिस्ट देखने के लिए राज किसान पोर्टल पर जाकर कृषि यंत्र लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करना है यहां से आपको उन कृषि यंत्रों की लिस्ट मिल जाएगी जिन पर राजस्थान सरकार सब्सिडी दे रही है
कृषि यंत्र के लिए आवेदन कैसे करें?
कृषि यंत्र योजना में आवेदन करने के लिए आपको राज किसान पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है तथा वहां पर आपको कृषि यंत्र लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करना है वहां से आपको साइन इन तथा लॉगिन करना है और जो फॉर्म ओपन होगा उसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके सबमिट कर देना है
राजस्थान सरकार ट्रैक्टर पर कितनी सब्सिडी देती है?
राजस्थान सरकार राजस्थान के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 40% से 50% तक की सब्सिडी देती है
राजस्थान कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
राजस्थान कृषि यंत्रों पर यंत्र के कुल मूल्य का 50% से 40% सब्सिडी राजस्थान सरकार द्वारा दी जाती है जो अलग-अलग वर्ग के हिसाब से अलग-अलग दी जाती है