Pm Kisan – Name Correction Online , Pm Correction Form , Aadhaar , Bank ,Mobile हिंदी में पूरी जानकारी

लंबे समय से किसान बंधु PM kisan सम्मान निधि में गलत जानकारी भरे जाने के कारण इसके लाभ उठाने से वंचित हो जाते हैं कई बार उनकी किस्त भी नहीं आती है तो इस तरह की तमाम दुविधाओं से आगे बताई गई इजी तरीकों से निपटा जा सकते हैं इसके पश्चात आपकी कभी किस्त नहीं रुकेगी

JOIN TELEGRAM JOIN TELEGRAM JOIN TELEGRAM JOIN TELEGRAM

पीएम किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री मोदी जी का दूर दृष्टि वाला सपना था प्रधानमंत्री किसानों को मजबूत स्थिति में देखना चाहते है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी की कर कमल द्वारा इस ऐतिहासिक योजना का शुभारंभ किया गया

इसमें किसान भाइयों को सालाना ₹6000 तीन किस्तों के माध्यम से मिलते हैं अभी इस योजना में किस्त की राशि दोगुनी की जाएगी जो लगभग सालाना ₹12000 होगी

Pm Kisan में अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

STEP-1 सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा pmkisan.gov.in
STEP-2 इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपडेशन आफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर्स का ऑप्शन दिखाई देगा
STEP-3 अब अपना आधार नंबर दर्ज करें 16 अंकों का
STEP-4 अब कैप्चा दर्ज करें
STEP-5 अब सर्च के बटन पर क्लिक करें
STEP-6 अब दाएं ओर आपको एडिट का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
STEP-7 सभी जानकारी भरने के बाद update &save के बटन पर क्लिक करें

Pm Kisan में आधार कार्ड फैलियर आ रहा है तो इसे सही कैसे करें

STEP-1 आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा- pmkisan.gov.in पर
STEP-2 यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा एडिट आधार फैलियर रिकॉर्ड ऑप्शन इस पर क्लिक करना है
STEP-3 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में अपने आधार नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना है इसके पश्चात search के बटन पर क्लिक करना है
STEP-4 अपना सही नाम डालना है वही नाम डाले जो आधार कार्ड में है
STEP-5 अब आपको अपडेट बटन पर क्लिक करना है

आखिर क्यों रुक जाती है बार-बार आपकी किस्त

ज्यादातर किसान बंधु ईमित्र से फॉर्म भरते समय ध्यान नहीं देते हैं या अनजाने में गलत नाम भर देते हैं इसलिए उनकी बार-बार किस्त रुक जाती है
इसलिए सभी किसान बंधुओ से विनम्र अनुरोध है की जब भी आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे तो पहले यह चेक कर ले कि आपका नाम आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में सम्मान है इसके पश्चात यह आवश्यक रूप से देखना होगा कि वह भूमि किसके नाम है भूमि के कागज सही होने चाहिए

16वीं किस्त ना रुके इसके लिए अभी करें यह काम

अगर आप चाहते हैं कि आपका पीएम किसान की 16वीं किस्त ना रुके तो आप पहले से ही केवाईसी कर कर रखें ताकि जब भी 16वीं किस्त का पैसा जारी हो
तो आपके पास पहुंच जाए

Pm Kisan मैं बैंक अकाउंट कैसे चेंज करें

STEP-1 इसके लिए सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा – pmkisan.gov.in
STEP-2 अब आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना है
STEP-3 अब आपको यहां पर सर्च करना है एनपीसीआई आधार लिंकिंग फॉर्म
STEP-4 यहां से इस फॉर्म को प्रिंट आउट करना है
STEP-5 इस फॉर्म को भर के बैंक में जमा कर ना है

2000 की जगह 4000

घर बैठे कैसे चेक करें पीएम किसान के पैसे

घर बैठे आप तीन तरीके से किसान सम्मान निधि के पैसे चेक कर सकते हैं जो निम्न है

  1. 155261 या 011-24300606 पर फोन करके बात कर सकते हैं तथा अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं
  2. इस पत्ते पर ईमेल करके भी अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं- pmkisanict@gov.in
  3. ऑफिशल वेबसाइट से भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो निम्न प्रकार से होगी-
    STEP 1. पीएम किसान ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
    STEP 2. नो योर स्टेटस पर क्लिक करें
    STEP 3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
    अब आपको अपने खाते की जानकारी मिल जाएगी
    यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करें इसके पश्चात अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें कैप्चा दर्ज करें इसके पश्चात आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा वह ओटीपी दर्ज करें इस प्रकार आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएंगे

हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें जिससे अधिकतम संख्या में किसान बंधु इसका लाभ ले सके

इन सबके बावजूद भी अगर आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारी टीम से कांटेक्ट कर सकते हैं हमारी टीम आपकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर है धन्यवाद

पीएम किसान की किस्त कैसे चेक की जाती है

पीएम किसान की किस्त चेक करने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है इसके पश्चात इसमें आपके राज्य आपके जिले एवं आपकी तहसील की जानकारी एवं गांव की जानकारी सबमिट करनी है इसके पश्चात बेनिफिशियरी लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट में आपको अपना नाम चेक करना है अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपको जब भी सरकार किसकी राशि जारी करेगी सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी-https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx

Leave a Comment