Pm Kisan सम्मान निधि की 16वीं किस्त के लिए कैसे करें आवेदन

Pm kisan सम्मान निधि की 16वीं किस्त के लिए कैसे करें आवेदन

Pm kisan सम्मान निधि की 16वीं किस्त के लिए कैसे करें आवेदन इसके लिए आप सब जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई इस योजना में सभी किसान मित्रों को₹6000 की राशि सालाना उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है जो की 2-2हजार रुपए की किस्तों के रूप में की जाती है इसका लाभ उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती है जो हम आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ।

JOIN TELEGRAM HERE

Pm kisan सम्मान निधि की 16वीं किस्त के लिए कैसे करें आवेदन

‌ Pm kisan सम्मान निधि की 16वीं किस्त के लिए कैसे करें आवेदन इसके लिए सर्वप्रथम आपको गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है होम पेज पर आपको न्यू फारमर्स रजिस्ट्रेशन दिखेगा (new farmers registration) उस पर क्लिक करना है ।

Pm kisan सम्मान निधि योजना में registration कैसे करें ?

Step-1.

‌ इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखेंगे 1.(rural farmer registration) 2.urben farmer registration इनमें से किसी एक को सेलेक्ट करना है ।

Step-2.

‌ इसके बाद आपको अपना आधार नंबर(Aadhar number) इंटर करना है तथा मोबाइल नंबर इंटर करना है इसके पश्चात आपको राज्य(state) तथा कैप्चा दर्ज करना है इसके पश्चात आपको एक ओटीपी(OTP) प्राप्त होगा अपने नंबर पर, यह ओटीपी(OTP) दर्ज करके कैप्चा दर्ज करने पर आपका मोबाइल वेरीफाई हो जाएगा ।

Step-3.

‌ इसके पश्चात आपको अपने आधार (Aadhaar) से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP)प्राप्त होगा यह ओटीपी डालकर आप आधार को वेरीफाई कर ले ।

Step-4.

‌ इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा फॉर्म में जिला(district), तहसील(sub district), ब्लॉक, तथा गांव का नाम दर्ज करें ।

अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Step-5.

‌ इसके पश्चात आपको फॉर्म में सिलेक्ट फार्मर टाइप(select farmer type)का ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको small (1-2Ha) को सेलेक्ट करना है ।

Step-6.

‌ यहां पर आपको लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी (land registration id)दर्ज करनी होगी ।

Step-7.

‌ अगर आपको लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी के बारे में जानकारी नहीं है तो आप किसान पासबुक से भूलेख वेबसाइट पर जाकर “खतौनी(अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” पर क्लिक करें तथा कैप्चा भरें वहां पर जिला, तहसील, व गांव भरकर “खातेदार के नाम द्वारा खोजे” पर क्लिक करके आप अपनी लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी का नंबर (land registration id no)प्राप्त कर सकते हैं इसे यहां से कॉपी करके डाल दे ।

Step-8.

‌ लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी के नीचे आपको राशन कार्ड नंबर (ration card No) का ऑप्शन दिखेगा उसमें अपने राशन कार्ड नंबर दर्ज करने हैं ।

Step-9.

‌ इसके आगे आपको पीएम किसान मनधन योजना (PMKMY) का ऑप्शन भी दिखेगा अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो यहां से यस और ना (yes or no)में सेलेक्ट कर ले ।

Step-10

‌ इसके नीचे आपको ओनरशिप (लैंड होल्डिंग) लिखा दिखेगा उसमें से आप single या joint में से किसी एक को सेलेक्ट करें इसके नीचे आपको add का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।

Step-11.

‌ अब इसमें आपके सामने सबसे पहले सर्वे नंबर, खुलेगा तथा इसके आगे खसरा नंबर, खुलेगा यह दोनों आपको इसमें दर्ज़ करने हैं इसी के आगे एरिया (area) लिखा हुआ दिखेगा जिसमें आपको अपनी जमीन को हेक्टेयर में दर्ज करना है ।

Step-12.

‌ इसके नीचे आपको लैंड ट्रांसफर स्टेटस(land transfer status) दिखेगा जिसमें आपको यह दर्ज करना है कि आप इस जमीन के मालिक कब से हैं ।

Step-13.

‌ इसके आगे आपको लैंड ट्रांसफर डिटेल (land transfer details को)का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको सेलेक्ट करना है कि आपको यह जमीन कैसे मिली है यानी आपकी पिताजी की मृत्यु के बाद आपको यह जमीन मिली है या आपको यह जमीन गिफ्टेड है ।

Step-14.

‌ इसके पश्चात आपको लैंड डेट वेस्टिंग(land date vesting) का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको डेट दर्ज करनी है तथा ऐड पर क्लिक करना है यहां पर आपको अपलोड सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स upload supporting documents)का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको खतौनी की कॉपी अपलोड करनी है जिसकी साइज 200kb होनी चाहिए इसके पश्चात आपको save का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और इसके साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन कंफर्म हो जाएगा ।

इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें (official website click here)

Leave a Comment