Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana 2024: 30 लाख किसानों परिवारों को मिलेगा लाभ

Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana 2024 इस योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के किसानों को सुखे से राहत देने के लिए 3,500 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है इस योजना में 30 लाख किसान परिवारों को यह आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन के संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है

Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana 2024
क्या आपको भी मुख्यमंत्री सुखा राहत योजना के तहत आर्थिक सहायता चाहिए?
हां
नहीं

Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana 2024 में आवेदन करने की प्रक्रिया:-

Step1.

Sign in करना

सर्वप्रथम आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
ऑफिशल वेबसाइट पर आपको होम पेज पर जाना है
होम पेज को आप जैसे ही नीचे स्क्रोल करोगे तो आपको नीचे दिखाई अनुसार पंजीकरण करे का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है

यहां पर आपको यूजर नेम (user name) ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है
यहां पर दिया गया कैप्चा भी दर्ज करना है
अब साइन इन के बटन पर क्लिक करना है
यहां से आप साइन इन हो चुके है

Step2.

Log in करना

अब आपको पुनः ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है तथा वहां पर नीचे दिखाइए अनुसार लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है

आप जैसे लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे
यहां पर आपसे मोबाइल नंबर और पासवर्ड मांगे जाएंगे जिन्हें दर्ज करके लॉगिन करना है
आप जैसे लॉगिन करोगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा
इस फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके सबमिट करना है
यहां से आपकी मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी

मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना 2024 में कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं

1.इस योजना में झारखंड के मूल निवासी आवेदन कर सकते हैं
2.आवेदक किसान परिवार से होना अनिवार्य है
3.आवेदन कर्ता की 33% या उससे अधिक फसल प्रभावित हुई हो
4.किसान आपदा के कारण इस वर्ष फसल नहीं बो पाया हो
5.अन्य किसी बीमा का लाभ लेने वाले किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं है
इन संपूर्ण शर्तों को पूरा करने वाले किसान मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का लाभ ले सकते हैं

Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana 2024 में आवश्यक दस्तावेज:-

1.आधार कार्ड
2.आय प्रमाण पत्र
3.राशन कार्ड
4.किसान होने का आईडी कार्ड
5.खेत का खाता नंबर
6.खसरा नंबर
7.चालू मोबाइल नंबर
8.बैंक खाता नंबर
9.पासपोर्ट साइज फोटो
10.ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना 2024 में अभी तक 3362823 कुल किसानों ने आवेदन कर दिया है जिसमें से 1749806 फसल नहीं बो पाए वे किसान है, तथा 1000259 वे किसान है जिनकी 33% से अधिक फसल खराब हो चुकी है, तथा तथा 612758 वे किसान है जो कृषक मजदूर हैं

किस क्षेत्र को मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना 2024 का लाभ मिलेगा
झारखंड के 22 जिलों को झारखंड आपदा प्रबंधन द्वारा सूखा घोषित कर दिया इन जिलों के किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिले निम्न प्रकार है :-

1.GARHWA
2.PALAMU
3.CHATRA
4.LATEHAR
5.LOHARDAGA
6.GUMLA
7.kHUNTI
8.WEST SINGHBHUM
9.SARAIKELA KHARSAWAN
10.KODERMA
11.GIRIDIH
12.DEOGHAR
13.DHANBAD
14.HAZARIBAGH
15.RAMGARH
16.BOKARO
17.RANCHI
18.JAMTARA
19.DUMKA
20.PAKUR
21.GODDA
22.SAHEBGAN

इस योजना में जैसे ही आप आवेदन करोगे आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जांच करके उसको स्वीकृति दी जाएगी तथा आवेदन स्वीकृत के कुछ समय पश्चात आपको इस योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता 3500 की राशि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी

इस योजना का नाम मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना है अगर आपको इससे संबंधित कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं इसकी ऑफिशल वेबसाइट नीचे दी गई है- https://msry.jharkhand.gov.in/Login?culture=hi

Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana 2024 Helpline Number

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ पाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें किसान भाई अगर किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस किसान कॉल सेंटर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
हेल्पलाइन नंबर – 18001231136

अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कीजिए वहां पर आपको इससे संबंधित सारी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी - https://t.me/pmkisanfreeoffical
धन्यवाद

Leave a Comment