Madhumakhi Palan

आज कि महंगाई के युग में अगर आप महीने के ₹200000 कमाना चाहते हैं तो आप मधुमक्खी पालन कर सकते हैं बस थोड़े से खर्चे में आपका Madhumakhi Palan Udyog शुरू कर सकते हैं

Madhumakhi Palan Project / Madhumakhi Palan Kaise Hota Hai

मधुमक्खी पालन प्रोजेक्ट लगाने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी गई
अगर आप यहां तक आ गए हैं तो इसका मतलब है आप भी मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं
. केंद्र सरकार मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी भी दे रही है
. आप छोटा सा मछली पालन प्रोजेक्ट मात्र ₹30000 में शुरू कर सकते हैं
. अगर आप 10 पेटी मधुमक्खी लाते हैं तो आपको केंद्र सरकार द्वारा इस पर सब्सिडी भी मिल जाएगी

ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं

Madhumakhi Palan Udyog

मधुमक्खी पालन के लिए सबसे पहले आपको एक मॉम के डिब्बे की जरूरत होगी
एक मॉम के डिब्बे में 50 से 60000 मधुमक्खी आ जाती है
एक मॉम के डिब्बे से लगभग 50 किलो शहद निकलता है
इस 50 किलो शहद को प्रक्रिया करके 100 किलो बनाया जाता है
1 किलो शहद को लगभग 300 ₹400 किलो बेचा जाता है
इस तरह आपको एक डिब्बे से लगभग चार लाख रुपए मिलेंगे
अगर आप 10 डिब्बे से शुरू करते हैं तो यह राशि 40 लाख रुपए हो जाएगी

Madhumakhi Palan Information

राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड इस पर 65 प्रतिशत का कर्ज के तौर पर देते हैं
इस कर्ज पर भी आपको सब्सिडी मिल जाती है

Madhumakhi Palan Training Centre

अगर आप मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं और इसके लिए ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आपके राज्य की हॉर्टिकल्चर डिपार्मेंट में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा

Madhumakhi Palan Kis Kshetra Mein Aata Hai/ Madhumakhi Palan Konse Kshetra Mein Aata Hai

मधुमक्खी पालन हॉर्टिकल्चर(Horticulture) क्षेत्र में आता है

Madhumakhi Palan Ko Kya Kahate Hain/ Madhumakhi Palan Ko Kya Kaha Jata Hai

मधुमक्खी पालन को एपीकल्चर(Apiculture) कहा जाता है

Madhumakhi Palan Kya Hai

मधुमक्खी पालन एक उद्योग है जिसके माध्यम से आप एक मधुमक्खी बॉक्स से 1.5 से ₹200000 कमा सकते हैं
यह किसानों के लिए सबसे फायदेमंद उद्योग है

Madhumakhi Palan Book In Hindi

मधुमक्खी पालन पर हिंदी पुस्तक के लिए निम्न पुस्तक आप खरीद सकते हैं

  1. मधमाशा- इस पुस्तक के लेखक का नाम रा.वि. रानाडे है
  2. कुक्कुट मधुमक्खी तथा मत्स्य पालन
  3. मधुमक्खी पालन एक लाभकारी व्यवसाय- इस पुस्तक के लेखक स्वाति सिंह तोमर एवं यादवेंद्र प्रताप सिंह है
    इस तरह की कहानी और पुस्तक आप फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं

इसी प्रकार की किसी अन्य जानकारी के लिए आपको नीचे एक टेलीग्राम चैनल दिया गया है उसे टेलीग्राम चैनल के लिंक को ज्वाइन करके आप समय-समय पर ऐसे ही किसी रोचक तथ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-https://t.me/pmkisanfreeoffical

Leave a Comment