Machhali palan

मछली पालन करने के लिए सरकार द्वारा योजनाए चलाई जा रही है जिससे कम खर्चे में किसान आसानी से मछली पालन कर सकता है तथा लाखों में मुनाफा कमा सकते हैं अगर आप भी मछली पालन करने का सोच रहे हैं तो हमारे लिए के अंत तक बने रहिएगा इसमें मछली पालन से संबंधित सारी जानकारी दी गई है

Machhali Palan Kaise Karen

मछली पालन करने के लिए आपको 20×50 या 25×40 का मछली तालाब खुदवा कर उसमें अच्छी क्वालिटी का तिरपाल लगाना है इस पौंड की गहराई 6 फीट तक करनी है तथा इसमें 5 फीट तक पानी डालना है अब इसको 24 से 48 घंटे तक पानी को शांत होने दें तथा पानी का टेंपरेचर पूरे तालाब में समान होने दे जैसे ही तालाब का टेंपरेचर एक समान हो जाए तालाब में मछली के बच्चे छोड़ दें

क्या आप एक भारतीय नागरिक हैं.
हां
नहीं

मछली पालन करने की संपूर्ण विधि

तालाब में मछली के बच्चे छोड़ने के बाद आपको इसकी अच्छे से निगरानी करनी है तथा इन्हें समय पर भोजन खिलाना है मछली को दिन में 1 से 2 बार खाना खिलाना है इन्हें आवश्यकता से ज्यादा ना खिलाए मछली तालाब को 10 से 12 दिनों के भीतर अच्छे से मजदूर लगाकर सफाई करवा ले जिससे इसे मछलियों में संक्रमण का खतरा न हो 10- 12 दिनों की भीतर इसके पानी को भी चेंज करें तथा जलीय से सेवाल तथा जलीय खरपतवार को भी आवश्यक रूप से हटा दें जिससे मछलियां रोग मुक्त रहे

मछलियों को क्या-क्या खिलाए

मछलियों को प्रोटीन युक्त खाना अच्छा लगता है इसलिए आप आप गेहूं या मछली दाने का प्रयोग कर सकते हैं तथा भीगे हुए चावल भी मछलियों को खिला सकते हैं दिन में दो बार मछलियों को खाना खिलाना उपयुक्त माना जाता है मछलियों को इसके अतिरिक्त खाना ना खिलाए

लोन के लिए यहां आवेदन करें

मछलियां कितनी अवधि के अंदर तैयार हो जाती है?

मछलियां 10 या 12 महीने में पक कर तैयार हो जाती है तथा यह मछली की नस्ल पर भी निर्भर करता है तथा आपके जलवायु पर भी निर्भर करता है अगर मछली के अनुकूल जलवायु हो तो यह है 6 से 8 महीने के अंदर भी पक कर तैयार हो जाती है तथा आप इन्हें बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

मछली पालन का प्रशिक्षण कैसे प्राप्त करें

मछली पालन का प्रशिक्षण प्रधानमंत्री मत्स्य संप्रदाय योजना के तहत भारत सरकार मत्स्य पालन विभाग के द्वारा किसानों को दिया जाता है अगर आप प्रधानमंत्री मत्स्य संप्रदाय योजना के तहत आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाते हैं तो आपको मुफ्त में मछली पालन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा तथा इस योजना से जुड़े सभी फायदे आपको दिए जाएंगे और आप आसानी से अपने खेत में मछली पालन कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं

Machhali Palan Kaise Kiya Jata Hai

मछली पालन करने के लिए आप अपने जलवायु के अनुरूप मछली की नस्ल का चयन करें तथा अपने खेत में तालाब खुदवा कर आप मछली पालन कर सकते हैं

Machhali Palan Kis Kshetra Mein Aata hai

मछली पालन प्राथमिक क्षेत्र में आता है क्योंकि यह किसानों या मछुआरों द्वारा किया जाता है तथा कृषि को प्राथमिक क्षेत्र में रखा गया है अतः मत्स्य पालन भी प्राथमिक क्षेत्र में आता है

Machhali Palan Yojana

मछली पालन के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है जो 2024- 25 तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलाई गई है इसके तहत आपको एक हेक्टर तालाब के निर्माण में करीब ₹500000 की लागत आएगी जिसमें से 50% के केंद्र सरकार तथा 25% राज्य सरकार तथा 25% स्वयं मछली पालक को देने होंगे यानी की आप बहुत ही कम खर्चे में अपने खेत में मत्स्य पालन करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं

Machhali Palan Vibhag

भारत सरकार मत्स्य पालन विभाग मछली पालन का विभाग है इस विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संप्रदाय योजना के तहत 2024- 25 तक सभी किसानों को मुफ्त में प्रशिक्षण तथा तालाब बनवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 50% तथा केंद्र सरकार द्वारा 25% तथा 25% स्वयं मछली पालक को देने होंगे तथा मछली पालक इस योजना का लाभ उठा सकता है

Machhali Palan Loan/ Ke Liye Loan

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किसान को 1.60000 लाख रुपए का लोन दिया जाता है जिससे किसान तालाब बनवा सके तथा मछली पालन कर सके और अच्छा मुनाफा कमा सके यह लोन भारत सरकार मत्स्य पालन विभाग द्वारा दिया जाता है जिसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म सबमिट करना होगा

मछली पालन ट्रेनिंग सेंटर

Biofloc Fish Farming Training Center & Pearl Farming Training Consultants यह मछली पालन का ट्रेनिंग सेंटर है जहां पर आपको मछली पालन के लिए ट्रेनिंग दी जाती है अगर आप भी मछली पालन के लिए ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए आज या आवेदन करें तथा मुक्त में प्रशिक्षण प्राप्त करें

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें तथा इसी प्रकार की फायदेमंद जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें आपको इससे संबंधित सारी जानकारी वहां पर उपलब्ध करवा दी जाएगी-https://t.me/pmkisanfreeoffical

धन्यवाद

Leave a Comment