Kapas Ki Kheti : कपास की खेती

This image has an empty alt attribute; its file name is cd2cc7d5-0899-4c4e-8187-a5f993dbea77.jpg

कपास की खेती एक खरीफ की फसल है जिसकी अगेती बुवाई मार्च में तथा पछेती बुवाई मई की जाती है यह एक मानसून आधारित फसल है जो 150 से 180 दिनों में पैक कर तैयार हो जाती है भारत में इसकी सबसे ज्यादा पैदावार गुजरात राज्य में होती है

कपास की टॉप पैदावार वाली किस्में(Kapas Ki Kisame)

1.अजीत 199 BG।। –

  • यह कपास की टॉप किस्मो मे से एक मानी जाती है।
  • यह कीटों के प्रति सहनशील है
  • अच्छी पैदावार भी देती है
  • रोगों से लड़ने में सक्षम है
  • यह किस्म 145 -160 दिनों में तैयार हो जाती है
  • इसकी पैदावार लगभग 14 से 15 क्विंटल प्रति एकड़ तक हो सकती है
  • यह किस्म हल्की तथा मध्यम मिट्टी के लिए उपयुक्त मानी जाती है

क्या आप एक भारतीय नागरिक हैं.
हां
नहीं

2.रासी नियो (RCH 773)-

  • इस किस्म को कम पानी की जरूरत होती है
  • यह किस्म काली मिट्टी के लिए उपयुक्त है
  • यह किस्म कीटों तथा रोगों से लड़ने में सक्षम है
  • इसकी प्रतिरोधक क्षमता उच्च होती है
  • इसकी पैदावार 13 से 14 क्विंटल प्रति एकड़ तक हो सकती है
  • यह किस्म राजस्थान मध्य प्रदेश पंजाब हरियाणा तथा गुजरात के लिए उपयुक्त मानी जाती है

3.रासी नियो 650 –

  • यह किस्म उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली होती है
  • यह काली दोमट मिट्टी के लिए उपयुक्त होती है
  • इस किस्म की पैदावार 13 से 14 क्विंटल प्रति एकड़ तक हो सकती है
  • यह किस्म 160 से 180 दिनों के मध्य पक्क कर तैयार हो जाती है।
  • यह किस्म राजस्थान मध्य प्रदेश पंजाब हरियाणा के जलवायु तथा मिट्टी के लिए उपयुक्त मानी जाती है

4.पिमा कपास-

  • इस कपास का कॉटन अत्यधिक मुलायम तथा इसके रेशे लंबे तथा मुलायम होते हैं
  • यह किसानों का लोकप्रिय कपास किस्म है
  • इस किस्म को कम पानी की आवश्यकता होती है
  • यह उच्च रोगाणु प्रतिरोधक क्षमता वाली हाइब्रिड किस्म है
  • इसकी पैदावार 20 से 25 क्विंटल प्रति एकड़ तक हो सकती है
  • इस किस्म का कॉटन अच्छी कीमतों में बिक जाता है क्योंकि यह सूती कॉटन मिलो की पहली पसंद है
  • यह एक नवनिर्मित हाइब्रिड कपास किस्म है जिससे विदेशो से अपनाया गया है

5.मिस्र कपास –

  • इस किस्म का भी पिमा कपास किस्म की तरह है धागा अत्यधिक लंबा तथा मुलायम होता है
  • यह भी एक नवनिर्मित हाइब्रिड किस्म है जिसकी पैदावार अच्छी होती है
  • इस किस्म की पैदावार 18 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ तक हो सकती है
  • इस कपास की किस्म में नॉर्मल पानी की आवश्यकता होती है
  • इस कपास की किस्म के लिए काली मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है

कुछ अन्य कपास की किस्मे

1.अजीत 55
2.DHY 286
3.AKH 081
4.RCH 653
5.RCH 776
6.पूर्णिमा
7.US 51
8.US 71
9.अजीत 199 10.Shreeram 6588 11.सी आइलैंड कॉटन

इस लेख में आपने कपास की सबसे अधिक पैदावार वाली 10 किस्म के बारे में जाना अगर आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं तथा अगर आपको इससे संबंधित कोई जानकारी है तो हमें कमेंट में अपने सुझाव भेज सकते हैं-https://t.me/pmkisanfreeoffical

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई खेती बाड़ी से संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर कीजिए तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कीजिए वहां पर आपको सरकारी योजना तथा खेती बाड़ी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी
धन्यवाद

Leave a Comment