Pm Kisan समान निधि योजना 2024 की 16वीं किस्त: 16th Installment Of Pm Kisan Saman Nidhi

pm kisan saman nidhi yojana ki 16th kisat:-PM kisan समान निधि योजना 2024 की 16वीं किस्त

किसान समान निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000रुपए की राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है यह राशि किसानों को 2,2हजार रुपए की किस्तों में डाली जाती है जिसे किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया जा सके

16वीं किस्त की date; 16th installment of pm kisan saman nidhi:-

हम आपको हमारे लेख द्वारा आज 16वीं किस्त के बारे में सभी जानकारी देने वाले है तो लेख के अंत तक बने रहिए, आप सभी किसान भाइयों को 16वीं किस्त की डेट जानने का इन्तजार है की कब तक 16वीं किस्त का पैसा आपके खाते में आएगा , नवंबर महीने में 15वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आए होंगे इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी लास्ट या मार्च शुरुआत में आपको यह खुशखबरी मिल सकती है

कब तक आएगी 16वीं किस्त ; kab tak aayegi 16 वीं kisat:-

यदि आप अपनी 16वीं किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ स्टेप बताने जा रहे हैं इनको फॉलो करके अपनी 16वीं किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं सर्वप्रथम आपको pmkisan.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है तथा वहां पर आपको knows your status लिखा हुआ दिखेगा उसे पर क्लिक करना है और वहां से आप अपनी 16वीं किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं

pm kisan saman nidhi beneficiary list ; pm kisan saman nidhi लिस्ट में अपना नाम कैसे करें चेक

Step1. सबसे पहले किसान भाई योजना की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
Step2. इसके बाद साइट के होम पेज पर farmers corner दिखेगा उस पर जाएं
Step3. इसके बाद इसके बाद किसान बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें
Step4. अब अपने राज्य जिला तहसील व गांव का नाम दर्ज करें
Step5. Get report पर क्लिक करें

इसके पश्चात आपको लिस्ट देखने को मिल जाएगी जिसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं

E-KYC kisan saman nidhi

15नवंबर को किसानों के खाते में 15वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया गया पात्र किसान भाइयों को इसका लाभ मिला जिन किसान भाइयों ने ई केवाईसी करवा ली है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा तथा जिन्होंने अभी तक ई केवाईसी नहीं करवाई है वह अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर या pmkisan.gov.in पर जाकर लॉगिन करें और ई केवाईसी करें अगर आपको ई केवाईसी करनी नहीं आती है तो कमेंट करें हम आपके लिए इसे लेकर एक नया लेख लेकर आएंगे फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत होगी तो हमारी टीम सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है

यहां मिलेगी जानकारी

इसकी अधिक जानकारी के लिए हमारे किसान मित्र pmkisan-ict@gov.in ईमेल कर सकते हैं के अलावा वह pm farmer scheme के हेल्पलाइन नंबर पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं 155261, 1800115526 या 011-23381092 धन्यवाद!

jion Telegram

2 thoughts on “Pm Kisan समान निधि योजना 2024 की 16वीं किस्त: 16th Installment Of Pm Kisan Saman Nidhi”

Leave a Comment