भाषण की शुरुआत कैसे करें
सम्माननीय मंचासीन मुख्य अतिथि महोदय एवं मंच पर उपस्थित सम्माननीय अतिथिगण एवं सामने बैठे मेरे पिता तुल्य बुजुर्गों तथा भाइयों एवं बहनों आप सभी का मैं इस मंच के माध्यम से हार्दिक स्वागत करता हूं /करती हूं
26 January Speech
जैसा की आप सभी को विदित है हम आज गणतंत्र दिवस मनाने के उपलक्ष में यहां पर सभी एकत्रित हुए हैं , हमने गणतंत्र की प्रेरणा फ्रांस राष्ट्र से ली है
आज ही के दिन हमारा संविधान विधि विधिवत रूप से लागू हुआ था इसीलिए आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है
हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था
आज 26 जनवरी के अवसर पर हम अपनी संविधान सभा एवं उसके सदस्यों की दूरगामी सोच के प्रति कृतज्ञ है क्योंकि जो कानून उन्होंने 70 साल पहले बनाए थे वह आज भी व्यवहारिक है
संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , जीवी मावलंकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ राजेंद्र प्रसाद, एवी ठक्कर, जवाहरलाल नेहरू सहित उन तमाम शिक्षाविदों का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने इस संविधान निर्माण में अपना सर्वोच्च दिया
गणतंत्र का अर्थ है देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति , हम संविधान के माध्यम से ही अपने राष्ट्र के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं राज्य के मुख्यमंत्री का चयन मताधिकार के माध्यम से कर सकते हैं
हम सबको आज यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए मजबूती से काम करना होगा, हम सभी नागरिकों को संविधान के प्रति सजग करेंगे, हमें अपने सामाजिक मुद्दों जैसे अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, सामाजिक असमानता आदि के बारे में जागरूक होना चाहिए ताकि आगे बढ़ने के लिए उन्हें हल किया जा सके
क्या आप एक भारतीय नागरिक हैं.
हां
नहीं
26 January Speech In Hindi 2024
26 जनवरी स्पीच में आप ऊपर दी गई स्पीच में अपनी क्षेत्रीय समस्याओं, मुद्दों एवं अन्य वर्तमान मुद्दों इस स्पीच में शामिल कर सकते हैं
26 January Speech In Hindi Pdf भी आप ईमित्र या प्रज्ञा केंद्र से निकलवा सकते हैं
26 January Republic Day कोई यह स्पीच बहुत ही प्रभावशाली रहेगी
26 January Speech Shayari In Hindi
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।